लता मंगेशकर की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर स्मृति ईरानी ने जताई नाराजगी, कही ये बात

By: Pinki Sun, 23 Jan 2022 09:47:13

लता मंगेशकर की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों पर स्मृति ईरानी ने जताई नाराजगी, कही ये बात

92 वर्षीय लेजेंड्री स‍िंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कोरोना पॉजिटिव (Lata Mangeshkar Corona Positive)होने के बाद 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लता की उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें भी सामने आ रही हैं जिनपर परिवार, डॉक्टर्स कई बार रिएक्ट कर चुके हैं। अब एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लता मंगेशकर को लेकर फैल रही अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए लोगों से खास अपील की है।

smriti irani,smriti irani tweet,lata mangeshkar,lata mangeshkar health updates,laga mangeshkar birth date,lata mangeshkar news,smriti irani lata mangeshkar

स्मृति ईरानी का ट्वीट

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का इलाज कर रहे डॉ प्रतीत समदानी का एक नोट भी साझा किया है। डॉ प्रतीत समदानी के ट्वीट को स्मृति ईरानी ने रिट्वीट किया और लिखा- 'लता दीदी के परिवार की ओर से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं। वह इलाज को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और भगवान के आशीर्वाद से वह जल्द ठीक होकर घर लौटेंगी। किसी भी तरह के अटकलों से बचें और लता दीदी के जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना जारी रखें।'

डॉ प्रतीत समदानी का ट्वीट

डॉ प्रतीत समदानी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'लता जी अभी भी ICU में हैं और उनकी सेहत में पहले से ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है। हम पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि लता जी जल्दी स्वस्थ हो जाएं और अपने घर वापस जा सकें।'

इससे पहले लता मंगेशकर के प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर की तरफ से कहा गया है कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में कई तरह की झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं। ऐसी खबरों पर फैंस विश्वास न करें।

प्रवक्ता ने कहा कि डॉ प्रतीत समदानी और बाकी अन्य डॉक्टरों की निगरानी में लता मंगेशकर का इलाज किया जा रहा।

आपको बता दें इससे पहले भी परिवार द्वारा अपील की गई थी कि लता मंगेशकर को लेकर अपडेट दियाएगा, फैंस से अनुरोध है कि परिवार की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाए।

सेलेब्स ने मांगी स्वर कोकिला लता जी के जल्द ठीक होने की दुआ

अनुपम खेर ने ट्वीट किया 'आदरणीय लता मंगेशकर जी, जल्दी स्वस्थ होकर वापस अपने घर आइए। पूरा राष्ट्र आपके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है।'

किरण खेर ल‍िखती हैं- 'जीती जागती लेजेंड भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com